Advertisement
महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब बरकाटांड़ को
अरगड्डा : अरगड्डा स्थित श्रमिक स्टेडियम में चल रहे महतो फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बरकाटांड़ फुटबाल क्लब बनाम कहुवाबेड़ा फुटबाल टीम के बीच खेला गया. इस मैच में ट्राईबेकर में बरकाटांड़ की टीम 3-1 गोल से कहुवाबेड़ा को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मैन आफ द मैच कहुवाबेड़ा के करमचंद […]
अरगड्डा : अरगड्डा स्थित श्रमिक स्टेडियम में चल रहे महतो फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बरकाटांड़ फुटबाल क्लब बनाम कहुवाबेड़ा फुटबाल टीम के बीच खेला गया. इस मैच में ट्राईबेकर में बरकाटांड़ की टीम 3-1 गोल से कहुवाबेड़ा को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मैन आफ द मैच कहुवाबेड़ा के करमचंद महतो व मैन आफ द सिरिज का खिताब बरकाटांड़ के रूपेश महतो को दिया गया.
समारोह में आजसू पार्टी के जिला सचिव मनोज कुमार महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इसके अलावा आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष तिवारी महतो भी मौजूद थे. मनोज महतो ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए आजसू पार्टी द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह का आयोजन जगह-जगह किये जा रहे हैं. मुख्य अतिथि व तिवारी महतो ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान किया. इसके पूर्व मंच पर उपस्थित कई गण्यमान्य लोगों को सम्मानित किया गया.
मौके पर अमरलाल महतो, दुर्गाचरण महतो, जलेश्वर महतो, कालीचरण महतो, संतोष महतो, भोपाल महतो, छोटेलाल महतो, गंगा महतो, मोदी महतो, चतुर महतो, दिनेश महतो, लगन महतो, बालकिशुन महतो, रामअवतार राम, दिनू महतो, भादो महतो, विजय महतो, इंद्रनाथ महतो, रामजीत सिंह, नीतीश महतो, रितेश महतो, चितरंजण महतो, अजय समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement