24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का परिचालन समय पर करें : डीआरएम

बरकाकाना : डीआरएम धनबाद मनोज कृष्ण अखौरी ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ सीआइसी सेक्शन के रांचीरोड, अरगडा, बरकाकाना एवोडिंग केबिन सहित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. अरगड्डा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम पूरी टीम के साथ स्पेशल सैलून से एवोडिंग केबिन पहुंचे. जहां उन्होंने सिंग्नल, कंट्रोल पैनल आदि का निरीक्षण कर […]

बरकाकाना : डीआरएम धनबाद मनोज कृष्ण अखौरी ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ सीआइसी सेक्शन के रांचीरोड, अरगडा, बरकाकाना एवोडिंग केबिन सहित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. अरगड्डा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम पूरी टीम के साथ स्पेशल सैलून से एवोडिंग केबिन पहुंचे. जहां उन्होंने सिंग्नल, कंट्रोल पैनल आदि का निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर से परिचालन संबंधित पूछताछ की. जिसके बाद वे बरकाकाना स्टेशन पहुंचे.

डीटीएम बरकाकाना नवीन कुमार झा द्वारा धनबाद से आये अधिकारियों का स्वागत किया गया. स्टेशन से अधिकारियों का दल डीटीएम सभागार पहुंचा. जहां ट्रेन परिचालन से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इसमें रेल परिचालन, सुरक्षा, लोडिंग-अनलोडिंग, ससमय रेलों का परिचालन आदि पर चर्चा की गयी. श्री अखौरी ने 14घंटों में खाली रैक को भरकर रवाना करने, सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन स-समय करने, गाड़ी परिचालान में समय के साथ-साथ सुरक्षित परिचालान पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. आरपीएफ सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार लाल को मालगाड़ियों में होनेवाले एसीपी व कोयला चोरी पर सख्ती से लगाम लगाने का निर्देश दिया.

रेलकर्मियों के आवासों की समस्याओं पर एइएन बरकाकाना विकेश कुमार को सेफ्टी और मरम्मत पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वही आवासीय परिसर में नियमित पेयजलापूर्ति करने का भी निर्देश दिया. श्री अखौरी ने बरकाकाना कंट्रोल कार्यालय में अधिकारियों से जल्द से जल्द वाइफाइ सेवा की शुरुआत करने की बात कही.

मौके पर सीनियर डीओएम संजय कुमार, राकेश रौशन, सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीनियर डीइएन थ्री संजय कुमार, डीटीएम नवीन कुमार झा, एएसटीइ पंकज कुमार, एइएन विकेश कुमार, एएससी एके लाल, आरपीएफ निरीक्षक विजयशंकर सिंह, स्टेशन प्रबंधक नागेश्वर कुमार विद्यार्थी, चीफ कंट्रोलर एस बैठा, एके सिंह, टीके मिश्रा, टीएन सिंह, डीएस पाठक, पावर कंट्रोलर रविशंकर प्रसाद, डीएमओ डड़ असीम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें