10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमे वापस लेने पर ही होगी वार्ता

फोर लेन से काली मंदिर हटाने को लेकर बैठक रामगढ़ : कांके बार स्थित फोरलेन सड़क पर नवनिर्मित माता काली मंदिर को हटाने को लेकर प्रशासन, मंदिर निर्माण समिति व प्रबुद्ध लोगों के साथ सोमवार को वार्ता हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ दिलेश्वर महतो ने की. वार्ता में लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मंदिर […]

फोर लेन से काली मंदिर हटाने को लेकर बैठक

रामगढ़ : कांके बार स्थित फोरलेन सड़क पर नवनिर्मित माता काली मंदिर को हटाने को लेकर प्रशासन, मंदिर निर्माण समिति व प्रबुद्ध लोगों के साथ सोमवार को वार्ता हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ दिलेश्वर महतो ने की.

वार्ता में लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मंदिर निर्माण में कार्यरत श्रद्धालुओं पर किये गये मुकदमे वापस लेने पर ही आगे की वार्ता होगी. इस कार्य में सहभागी रहे जिन लोगों को काली सूची में डाला गया है, उसे रद्द किया जाये.

भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के हथियारों का लाइसेंस पुन: निर्गत किया जाये. बैठक में लोगों ने कहा कि मंदिर हटाने के मामले में पहले स्थानीय सांसद, विधायक, धर्म गुरु, समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता होगी. इसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. अगली बैठक की तिथि सात फरवरी तय की गयी है.

बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार, एलआरडीसी संजय कुमार, सीओ ललन कुमार, आजसू नेता मनोज महतो, दामोदर महतो, भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, विहिप के नागेंद्र पांडेय के अलावा लालबिहारी महतो, धर्मेद्र साव भोपाली, बिट्ट सिंह चंडोक, जितेंद्र पवार, सुरेश महतो, रवींद्र शर्मा, छोटू वर्मा, मनोज मंडल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें