रामगढ़ : कोठार से (रेलवे फाटक के नजदीक) दयाल स्टील फैक्ट्री तक जानेवाली सड़क काफी धंस गयी है. वर्तमान में यह सड़क समाहरणालय से आने-जानेवालों का मुख्य रास्ता बना हुआ है.
कोठार गांव के ग्रामीणों के अलावे फोरलेन 23 से निकल कर फोरलेन 33 तक जाने के लिए कार व मोटरसाइकिल सवार इस सड़क को कोठार ओवरब्रीज से घुम कर जाने से बचने के लिए उपयोग करते हैं. यह सड़क रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए कोठार गांव की ओर बढ़ने वाली सड़क के ढलान पर है. इस कारण नीचे उतरने पर ठीक से दिखायी नहीं देता है. लेकिन इसमें बना गड्डा कभी भी किसी के लिए जानलेवा बन सकता है. यह गड्डा पानी के कटाव से जानलेवा बन गया है. जो रात के लिए काफी खतरनाक है. निवर्तमान मुखिया दिनेश मुंडा, सिकंदर बेदिया, कौलेश्वर महतो ने इस सड़क पर बने गड्डे को भरने की मांग प्रशासन से की है. साथ ही सड़क के कटाव से होनेवाले नुकसान के लिए गार्डवाल के निर्माण की भी मांग की है.
मुर्गा दुकान में सेंधमारी कर चोरी
पतरातू़ रविवार रात पीटीपीएस न्यू मार्केट मेन रोड स्थित बमबम रजक के मुर्गा दुकान में सेंधमारी कर ढाई सौ रुपये नकद समेत पैसे से भरे चुक्के की चोरी कर ली. सुबह जब बमबम ने दुकान खोला तो दीवार में बड़ा सा छेद देखा. इसकी जानकारी पतरातू थाने को दी गयी. पुलिस इस मामले में छानबीन के क्रम में इसी दुकान में पूर्व में कार्य करनेवाले न्यू मार्केट के पीछे झोपड़पट्टी में रहनेवाले राजेश को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
ट्रांसफारमर जलने से ग्रामीण परेशान : कुजू़ तोपा बस्ती में लगे 100 केबीए का ट्रांसफारमर जल गया है.
ट्रांसफारमर के जलने से ग्रामीणों व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी सूचना तोपा परियोजना पदाधिकारी को दी गयी है. ग्रामीणों ने जल्द ट्रांसफारमर नहीं बनाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.