22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के दोषियों पर होगी कार्रवाई

गोला : गोला प्रखंड के टोनागातू में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर दूसरे दिन ग्रामीणों में दहशत था. ग्रामीण अपने घर- आंगन में ही दुबके रहे. जगह -जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था. रामगढ़ बंद का आह्वान भी किया गया था, लेकिन इसका असर गोला व चितरपुर क्षेत्र में नहीं देखा गया. […]

गोला : गोला प्रखंड के टोनागातू में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर दूसरे दिन ग्रामीणों में दहशत था. ग्रामीण अपने घर- आंगन में ही दुबके रहे. जगह -जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था.
रामगढ़ बंद का आह्वान भी किया गया था, लेकिन इसका असर गोला व चितरपुर क्षेत्र में नहीं देखा गया. उधर, घटना के बाद कई अन्य घायलों के नाम भी सामने आये हैं. टोनागातू की मीना कुमारी का हाथ टूट गया है. गोविंद महली को भी गोली लगी है. फुलेश्वरी देवी भी घायल हैं. उधर, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा अब भी डराया- धमकाया जा रहा है.
तोड़े गये पंप हाउस की जांच की
मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच कमेटी का दल गोला पहुंचा. जांच दल में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार व डीआइजी उपेंद्र कुमार शामिल थे. अधिकारियों ने विस्थापितों आैर ग्रामीणों से पूछताछ कर घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने तोड़े गये पंप हाउस आैर जगह – जगह पड़े खून के धब्बे की भी जांच की. अधिकारियों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
कई घरों में नहीं जले चूल्हे
गोलीकांड के शिकार परिजनों के घरों में मंगलवार को चूल्हे नहीं जले. परिजनों व गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोली से घायल हुए कई अन्य लोगों के घरों में भी चूल्हे नहीं जले.
कांग्रेस व जेएमएम के नेताओं ने किया दौरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत एवं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने टोनागातू गांव का दौरा किया. इस दाैरान नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. श्री भगत ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. मौके पर शहजादा अनवर, बलजीत सिंह बेदी, चंद्रशेखर पटवा, शांतनु मिश्रा, जका उल्लाह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें