Advertisement
गोली कांड में सरकार की जांच महज आइ वॉश
रामगढ़ : गोला आइपीएल प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों पर हुए गोली चालन में सरकार द्वारा जांच का आदेश महज आइ वाश है. उक्त बातें मासस के केंद्रीय नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि इनलैंड पावर में दो वर्ष पूर्व मैंने […]
रामगढ़ : गोला आइपीएल प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों पर हुए गोली चालन में सरकार द्वारा जांच का आदेश महज आइ वाश है. उक्त बातें मासस के केंद्रीय नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि इनलैंड पावर में दो वर्ष पूर्व मैंने भी यूनियन का गठन किया था.
वहां के हालात से भलीभांति वाकिफ हूं. इस प्लांट में कामगारों के साथ भारी शोषण किया जाता है. इस प्लांट में ना तो न्यूनतम मजदूरी दी जाती है और ना ही सामाजिक सुरक्षा के दायित्वों का निर्वाहन किया जाता है.
इस प्लांट को स्थापित करने के लिए स्थानीय रैयतों से ठग कर जमीन ली गयी और उन्हें आज भी उनका हक नहीं मिला है. स्थानीय मंत्री के इगो की लड़ाई ने यहां के हालात को और बिगाड़ दिया है. सरकार द्वारा जांच का आदेश महज दिखावा है. सही मायने में जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज सेहोनी चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement