Advertisement
हक मांगने पर सरकार बरसा रही है गोली
मृतकों को 25 लाख व घायलों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग बैठक में गोली कांड की उच्चस्तरीय जांच करने व दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने की मांग की गयी. पतरातू : गोला गोली कांड के विरोध में पतरातू थर्मल क्षेत्र के 25 गांवों के विस्थापितों की बैठक कटिया में विस्थापित प्रभावित […]
मृतकों को 25 लाख व घायलों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग
बैठक में गोली कांड की उच्चस्तरीय जांच करने व दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने की मांग की गयी.
पतरातू : गोला गोली कांड के विरोध में पतरातू थर्मल क्षेत्र के 25 गांवों के विस्थापितों की बैठक कटिया में विस्थापित प्रभावित जनाधिकार मंच के बैनर तले हुई. बैठक में गोली कांड की तीव्र भर्त्सना की गयी. कहा गया कि गोली कांड उद्योगपतियों को लाभान्वित करने की एक सुनियोजित साजिश है.
गोला कांड के हवाले से सरकार व प्रशासन यह संदेश देना चाहती है कि यदि विस्थापित अपने हक-अधिकार के लिए लड़ेंगे तो उनपर गोली भी बरसायी जा सकती है. लेकिन हम विस्थापित सरकार के इस दमनात्मक कार्रवाई से विचलित नहीं होनेवाले हैं.
अपनी मांगों पर आवाज बुलंद करते रहेंगे. बैठक में गोली कांड की उच्चस्तरीय जांच करने व दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने की मांग की गयी. साथ ही मृतक के परिजनों को 25 लाख व घायलों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया किशोर महतो ने की. संचालन पूर्व पंसस कौलेश्वर महतो ने किया. इसमें भुनेश्वर महतो, आदित्य नारायण प्रसाद, कुमेल उरांव, अलीम अंसारी, भीम महतो, प्रदीप महतो, मुमताज अंसारी, गोपाल महतो, गोविंद महतो, विनोद गुप्ता, मन्नु मुंडा, प्राणेश ठाकुर, बालकिशुन महतो, दिनेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, सुरेश महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement