27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वेष फैलाना देश के लिए खतरनाक है

शांति व मानवता अभियान के तहत शांति व मानवता समिति ने आयोजित की विचार गोष्ठी विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि दिल्ली के ख्वाजा आरिफुद्दीन व विशिष्ट अतिथि बिहार के महेंद्र यादव थे रामगढ़ : शांति व मानवता अभियान के तहत शांति व मानवता समिति रामगढ़ के तत्वावधान में बिजुलिया स्थित लायंस क्लब में विचार गोष्ठी […]

शांति व मानवता अभियान के तहत शांति व मानवता समिति ने आयोजित की विचार गोष्ठी
विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि दिल्ली के ख्वाजा आरिफुद्दीन व विशिष्ट अतिथि बिहार के महेंद्र यादव थे
रामगढ़ : शांति व मानवता अभियान के तहत शांति व मानवता समिति रामगढ़ के तत्वावधान में बिजुलिया स्थित लायंस क्लब में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय शांति व मानवता था. विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि दिल्ली के ख्वाजा आरिफुद्दीन व विशिष्ट अतिथि बिहार के महेंद्र यादव थे.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ख्वाजा आरिफुद्दीन ने कहा कि हम इंसान हैं हमें इंसानियत पैदा करनी चाहिए. इस देश को नफरत व अदावत की नहीं बल्कि अखुव्वत व मुहब्बत की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मानवता बचेगी तो देख तरक्की करेगा. हम जमीन पर इंसान बन कर इंसानों की तरह जीना चाहते हैं. विशिष्ट अतिथि पटना बिहार से आये महेंद्र यादव ने कहा कि प्रश्न सांप्रदायिकता व अल्पसंख्यक का नहीं है वरन यह प्रश्न पूरे मानवता का है.
उन्होंने कहा कि धर्मों की बुनियाद मानवता है. विचार गोष्ठी में शहर के इंद्रजीत सिंह कालरा, फादर करमा कच्छप, मौलाना अनवर फैजी, डाॅ बीएन ओहदार ने भी अपनी बातों को रखा. वक्ताओं ने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुना सभ्यता का दूसरा नाम है. पहले लोग राष्ट्रीयता के नाम पर कुर्बानियां देते थे. अब धर्म के नाम पर दे रहे हैं. वक्ताओं ने मिल-जुल कर भाईचारिगी से रहने पर बल दिया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण जमाअत-ए-इसलामी हिंद रामगढ़ के अध्यक्ष असद बारी ने दिया तथा कार्यक्रम का थीम सांग शदाबुल हक ने प्रस्तुत किया.
धन्यवाद ज्ञापन अभियान के कन्वेनर जियाउल हक ने दिया. आयोजन को सफल बनाने में नसीम अहमद, अरमान जमीर, शादाबुल हक, काशिफ उल इसलाम, असदुल्लाह, इरशाद बारी, सिवगतुल्लाह, रौशन जमीर, मो रियाज, मो इमरान व अन्य ने सक्रिया योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें