Advertisement
क्षण भर में रणक्षेत्र बना टोनागातू
गोला : गोला के टोनागातू स्थित इनलैंड पावर प्लांट फैक्टरी में वार्ता के लिए गये लोगों व पुलिस के बीच यहां झड़प हुई. इसके बाद टोनागातू रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने के बाद लोग जान बचा कर किसी तरह खेत में छिप गये. कई लोग खून से लतपथ हो गये. […]
गोला : गोला के टोनागातू स्थित इनलैंड पावर प्लांट फैक्टरी में वार्ता के लिए गये लोगों व पुलिस के बीच यहां झड़प हुई. इसके बाद टोनागातू रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने के बाद लोग जान बचा कर किसी तरह खेत में छिप गये. कई लोग खून से लतपथ हो गये. पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. गोली के शिकार लोगों को कूंदे से भी पीटा गया.
पार्षद ममता को घर से खींच कर लाठियों से पीटा
वार्ता के लिए पहुंचे लोग पंप हाउस के समीप पहुंचे. जहां एक किसान का मिट्टी का छोटा सा घर है. पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प होने के बाद गोली चली. इसके बाद पार्षद ममता देवी इस घर में जा कर छिप गयीं. जहां पुलिस ने दरवाजा, कुरर्सी को तोड़ कर ममता को निकाल कर उन पर लाठियां बरसायी.
जान बचाने के लिए स्कूल में घुस गयीं सीओ
पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गये और बरियातू -रांची मार्ग पर पहुंच कर जम कर प्रदर्शन किया और उत्पात मचाया़ कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये.
ट्रकों के चक्के से हवा खोल कर सड़क में खड़ा कर दिया गया. उधर आइपीएल फैक्टरी से वापस आ रही गोला सीओ के वाहन को आक्रोशित लोगों ने रोक दिया और सीओ के साथ जम कर मारपीट की. सीओ के सूमो वाहन को जला दिया गया. उधर सीओ ने समीप के एक विद्यालय में घुस कर अपनी जान बचायी. इस बीच उग्र लोग विद्यालय पहुंचे और कुछ लोगों के साथ मारपीट की.
जगह -जगह दिख रहे थे खून के धब्बे
गोली चलने की घटना के बाद घायल लोग इधर -उधर भागते नजर आये. इस बीच गोली के शिकार हुए लोग जहां -जहां गिरे उस-उस जगह पर खून के धब्बे नजर आये.
घटना की न्यायिक जांच हो : योगेंद्र
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना की न्यायिक जांच हो. पुलिस ने बर्बता दिखाते हुए निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसायी है. लोगों को वार्ता के लिए बुला कर उन पर गोलियां चलायी गयी, जो पुलिस की बर्बर कार्रवाई को दर्शाता है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की सरकार निष्पक्ष रुप से जांच कराये और दोषियों को सजा दिलाये. प्रवक्ता ने कहा कि फैक्टरी के नाम पर ग्रामीणों से भूमि लिया गया. लेकिन उन्हें रोजगार व नौकरी नहीं दिया गया. इसकी मांग करने पर ग्रामीणों को गोली खानी पड़ रही है.
प्रशासनिक चूक का नतीजा
रामगढ़. गोला में हुई आज की घटना को प्रशासनिक चूक मानी जा सकती है. हालात कुछ दिनों से इस मामले को लेकर काफी गर्म था. लेकिन ऐसे हालात में आंदोलनकारियों के साथ वार्ता का स्थल चयन करने में प्रशासन द्वारा दूरदर्शिता नहीं दिखायी गयी. वार्ता स्थल गोला प्रखंड कार्यालय निर्धारित कर दिया गया.
पूर्व के अधिकारियों द्वारा कभी भी जहां आंदोलन चल रहा हो वहां वार्ता का स्थल नहीं रख कर जिला मुख्यालय या एसडीओ कार्यालय निर्धारित किया जाता था. इसके पीछे प्रशासन द्वारा तर्क दिया जाता था कि मुख्यालय में वार्ता करने से बड़े पैमाने पर जनता नहीं पहुंचेगी तथा स्थिति नियंत्रण में रहेगी. लेकिन इस बार आंदोलन स्थल वाले जगह से कुछ ही दूरी पर वार्ता स्थल तय कर दिया गया. वार्ता के क्रम में तरह-तरह की बातें सामने आती रही. इससे अफवाहों को बल मिला तथा लोग उग्र हो गये तथा ऐसी दुखद घटना घट गयी.
मामले को लटकाये रखने की वजह से लोगों में बढ़ा आक्रोश
रामगढ़. फैक्टरी प्रबंधन द्वारा लंबे समय से आंदोलनकारियों की मांगों पर बात की जा रही थी. बार-बार मामले को लेकर ग्रामीण व विस्थापितों द्वारा आंदोलन को जिला प्रशासन की मध्यस्थाता से वार्ता करा कर मामले का निष्पादन करने का प्रयास किया जाता रहा. लेकिन कभी कोई ठोस नतीजा नहीं निकाला गया. वार्ता कराने वाले अधिकारी के बदलने के साथ ही उनके समय किया गया समझौता कंपनी प्रबंधन द्वारा ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता था. इसी वजह से लोगों का आक्रोश बढ़ता गया.
हाइकोर्ट के न्यायधीश से करायी जाये मामले की जांच : भुवनेश्वर
रामगढ़. पूर्व सांसद सह भाकपा नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि गोला में हुई घटना कोई नई घटना नहीं हुई है. पिछले कई महीनों से न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, प्रदूषण आदि के सवाल पर आइपीएल में आंदोलन चल रहा था. इन मांगों को देने के बजाय इन विस्थापितों पर गोली चलाया गया है. भाकपा इस गोली कांड की तीखी निंदा करती है. कहा कि गोली कांड में मारे गये लोग विस्थापित हैं. इनके आश्रितों को मुआवजा व नौकरी दी जाये. साथ ही हाई कोर्ट के न्यायधीश से इस मामले की जांच करायी जाये.
आइपीएल विवाद : चंद्रप्रकाश बनाम विपक्ष की राजनीति
रामगढ़. आइपीएल में विस्थापितों का मुद्दा लंबे समय से चल रहा था. हाल के दिनों में इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया. धीरे-धीरे यह मुद्दा चंद्रप्रकाश बनाम विपक्षी के बीच तब्दील हो गया. हाल के दिनों में भैरवा जलाशय को लेकर विपक्षी दलों के बड़े नेता गोला पहुंच रहे थे. हर नेता भैरवा जलाशय के साथ-साथ आइपीएल मुद्दे पर भी भाषण दे रहे थे. इसको लेकर भी विस्थापितों का मुद्दा इन दिनों गरम था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता व अन्य नेता विस्थापितों के पक्ष में भाषण दे चुके थे. आज वार्ता विफल होते ही हालात यहां तक पहुंच गया.
बीडीओ की आंख में लगी चोट मेदांता में हो रहा है इलाज
गोला़ पुलिस द्वारा टोनागातू में गोलीबारी करने के बाद आक्रोशित लोगों के पथराव से गोला बीडीओ दिनेश कुमार सुरीन घायल हो गये. बीडीओ की आंख में गंभीर चोट आयी है. बीडीओ का इलाज रांची के मेदांता में किया जा रहा है. उधर ग्रामीणों के पथराव से एलआरडीसी गोरांग महतो घायल हो गये हैं. जबकि गोला सीओ के चालक कौशल मुंडा भी चोटिल हुए हैं. उधर गोली का कई खोखा भी लोग रख कर इधर- उधर लोगों को दिखा रहे थे.
क्या है विस्थापितों की मांगें :
जानकारी के अनुसार आइपीएल प्रबंधन को नागरिक चेतना मंच ने 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इसमें विस्थापित लोगों को नौकरी देने, रोजगार के साधन उपलब्ध कराने, गांवों में पेयजल, चिकित्सा, विद्यालय व सड़क की सुविधा करने की मांग प्रबंधन से की गयी है. अगस्त माह में फैक्टरी प्रबंधन के समक्ष नागरिक चेतना मंच द्वारा दो बार प्रदर्शन किया गया था. इसके आलोक में 29 अगस्त को वार्ता के लिए बुलाया गया था.
कई गांवों में दहशत : पुलिस व ग्रामीणों के बीच गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र के कई गांवों में दहशत का माहौल है. खास कर बरियातू, टोनागातू, साड़म के लोगों में दहशत व्याप्त है. नया चेहरा देखने के बाद ग्रामीण घर की ओर भाग रहे थे. घटना को लेकर कोई भी कुछ बताना नहीं चाह रहा था. सिर्फ लोग यह कह रहे थे कि हमलोगों का क्या कसूर था कि पुलिस ने निहत्थों पर गोली बरसायी. ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर है कि वह कह रहे थे कि अब किसी भी हाल में फैक्टरी को यहां नहीं चलने दिया जायेगा.
मुझे व पार्षद ममता को जान का खतरा : राजीव
गोला़ नागरिक चेतना मंच के नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि वे और जिला परिषद सदस्य ममता देवी पुलिस की लाठी से बुरी तरह घायल हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें डर है कि पुलिस इन्हें देखते ही गोली मार देगी. ये लोग अपनी जान बचा कर किसी तरह जंगल में छिपे हुए हैं.
व्यक्ति को विशेष लाभ पहुंचाने के लिए गोली चलायी गयी : कांग्रेस
रामगढ़. गोला में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. यहां की पुलिस व प्रशासन अंधा-बहरा हो चुका है. केवल एक व्यक्ति व उसके दल को फायदा पहुंचाने के लिए यहां का प्रशासन काम कर रहा है. उक्त नेता के इशारे पर ही गोली चलायी गयी है. उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शांतनु मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस घटना का पुरजोर विरोध करेगी तथा आंदोलन चलायेगी. जिले के तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निलंबन की मांग भी कांग्रेसी नेताआें ने की है.
मुन्ना सिंह को दोषी ठहरा रहे हैं ग्रामीण
रामगढ़. गोली कांड के बाद ग्रामीणों का सबसे ज्यादा गुस्सा रजरप्पा थाना प्रभारी मुन्ना सिंह के प्रति दिखा. ग्रामीण इस सारे कांड का जिम्मेवार मुन्ना सिंह को ही मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि रजरप्पा थाना प्रभारी ने आगे बढ़ कर निहत्थे ग्रामीणों पर गोली चलवायी. पूर्व से ही उनका व्यवहार आंदोलनकारियों के प्रति एकतरफा था. वे आंदोलनकारियों का नेतृत्व करने वाले कुछ युवाओं को टारगेट किये हुये थे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज पहुंचेंगे गोला
रामगढ़. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत 30 अगस्त को गोला गोली कांड के पीड़ितों से मिलेंगे. उक्त जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने दी है.
पूरी जांच के बाद ही कुछ कहूंगी : एसडीओ
रामगढ़. घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ किरण कुमारी पासी ने कहा कि घटना व गोली चालन के संबंध में मैं कोई भी बात जांच करवाने के बाद ही कहूंगी. उन्होंने कहा कि सारी बातों की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
जन आंदोलन नहीं दबेगा : महेंद्र पाठक
रामगढ़. एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सरकार गोली के दम पर आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. जन आंदोलन दबाने से दबने वाला नहीं है. यह आंदोलन और तेज होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement