Advertisement
अच्छे विचारों से ही मिलती है सफलता
एनएसएस ने किया सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कुजू : छोटानागपुर महाविद्यालय रामानगर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 के तत्वावधान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विनोवा भावे विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जेआर तिर्की व मुख्य अतिथि शासी निकाय सचिव डॉ बीके चतुर्वेदी […]
एनएसएस ने किया सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
कुजू : छोटानागपुर महाविद्यालय रामानगर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 के तत्वावधान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विनोवा भावे विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जेआर तिर्की व मुख्य अतिथि शासी निकाय सचिव डॉ बीके चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. जेआर तिर्की ने कहा कि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है.
मुझे गर्व है कि हम सभी एनएसएस से जुड़े हैं जो हमें दिल से सेवाभाव सिखाती है. इस शिविर के तहत सांडी पंचायत अंतर्गत बजरमरी में स्वयं सेवकों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई से संबंधित कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ रोमा सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस नीरज किया.
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपन करने के साथ-साथ शहीद स्मारक स्थल पर माल्यापर्ण किया गया. शिविर को डॉ बीके चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ कैलाशपति पांडेय, सांडी मुखिया रामसहाय बेदिया, सेवटा पंसस आरके पांडेय सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया़ मौके पर डॉ केएन चतुर्वेदी, डॉ पुष्पा सिन्हा, एसके वाजपेयी, डॉ अवधेश मिश्रा, प्रो श्यामल कुमार सिन्हा, डॉ सावित्री चतुर्वेदी, डॉ राजेश कुमार दीवान, डॉ सुधीर कुमा वर्मा, प्रो खिरोधर साहू, विवेकानंद पांडेय, प्रो चंचला कुमारी, प्रो रीना कुमारी, प्रो ममता दूबे, प्रो स्वाती पांडेय, प्रो जगेश्वर महतो, रेणू पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement