28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठा मामला दर्ज कर पुलिस ने किया अत्याचार

उरीमारी. रविवार को हजारीबाग जिले की उरीमारी पुलिस द्वारा विस्थापित ग्रामीण राजपति कुमार व अन्य के साथ मारपीट व लॉकअप में बंद करने के मामले को लेकर भाजपा का प्रतिनिधमंडल हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक के नेतृत्व में सोमवार को उरीमारी पहुंचा. इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. राजपति कुमार, […]

उरीमारी. रविवार को हजारीबाग जिले की उरीमारी पुलिस द्वारा विस्थापित ग्रामीण राजपति कुमार व अन्य के साथ मारपीट व लॉकअप में बंद करने के मामले को लेकर भाजपा का प्रतिनिधमंडल हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक के नेतृत्व में सोमवार को उरीमारी पहुंचा. इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. राजपति कुमार, लुरकी देवी, बिगल साव ने पूरे मामले के बाबत बताया.
कहा कि झूठा मामला दर्ज कर पुलिस ने उनपर अत्याचार किया. थाना ले जाने से पूर्व बिरसा प्रोजेक्ट के निकट मेरे साथ मारपीट की गयी. कारण जानना चाहा तो हाजत में घंटों बंद रखा. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि पुलिस का रवैया बेहद शर्मनाक है. ग्रामीणों के साथ इस तरह की बेवजह मारपीट को भाजपा व सरकार बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने तत्काल हजारीबाग एसपी को मामले से अवगत कराया. कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाये. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सुमन सिंह, भोला कुशवाहा, सुखदेव प्रसाद, अमरेश सिंह, दिनेश करमाली, कृष्णा साव, जुगेश बेदिया उपस्थित थे. मालूम हो कि रविवार को ग्रामीणों ने उरीमारी ओपी का घेराव किया था.
ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी : ओपी प्रभारी : प्रतिनिधिमंडल ग्रामीणों के साथ उरीमारी ओपी पहुंचा. प्रभारी परमानंद मेहरा से पूरे घटना की जानकारी ली. पूछा कि किन परिस्थितियों में राजपति कुमार के साथ मारपीट की गयी और हाजत में बंद किया गया. प्रभारी ने बताया कि इनलोगों के विरुद्ध उदय नारायण सिंह की पुत्री ने छेड़खानी, गाली-गलौज की शिकायत की थी.
इसी आधार पर इन सभी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. प्रभारी ने कहा कि चूंकि मामला संवेदनशील था. इसलिए तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी. प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होगी. दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.
मामले पर गरमाया वैश्य मोरचा : राजपति के साथ हुई मारपीट के मामले में वैश्य संघर्ष मोरचा भी गरमा गया है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने इस मामले में एसपी हजारीबाग से बात की. कहा कि एसपी ने न्याय का आश्वासन दिया है. न्याय नहीं मिलने पर मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें