भुरकुंडा : भुरकुंडा आइएजी मोड़ के समीप हो रहे भू-धंसान के मामले पर गुरुवार को पीओ कार्यालय भुरकुंडा में सीसीएल प्रबंधन ने चोरधरा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों से बात की. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर चार फरवरी से पीओ ऑफिस के समक्ष भूख-हड़ताल की घोषणा की थी.
बैठक में प्रबंधन ने इस मामले पर शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद भूख हड़ताल स्थगित कर दिया गया है. प्रबंधन ने कहा कि जुलाई महीने के बाद सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. जिस स्थान पर भू-धंसान हो रहा है, उसके बगल से वैकल्पिक मार्ग बनाया जायेगा. दुंदूवा बस्ती होते हुए जुबिली मोड़ तक रास्ते के प्रयोग पर चर्चा की गयी. सड़क मरम्मत को लेकर सीसीएल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात प्रबंधन ने कही.
मुखिया राजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि जुलाई महीने के बाद मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो अगस्त में आंदोलन किया जायेगा. सीसीएल प्रबंधन ने प्रतिनिधियों के साथ भू-धंसान स्थल का निरीक्षण भी किया. मौके पर सर्वे अधिकारी डीके सिंह, सिविल इंजीनियर आरआर कुमार, पटेल नगर मुखिया विमल राय, अखिलेश टोप्पो, सुकरा उरांव, सुखदेव उरांव, दिनेश कुमार, बैजू सिंह, गोविंद महतो, राजू सिंह, दिनेश चंद्रवंशी, किशोर उरांव, सुनील सोनी, रामवृक्ष, दीपक बेदिया, धनीराम मांझी, उपेंद्र दुबे, अश्विनी तिवारी, राजू उरांव आदि उपस्थित थे.