12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं पर लाठी बरसा रही है सरकार : विष्णु

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन प्रबंधन को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र भुरकुंडा : विस्थापित प्रभावित युवा संघर्ष मोरचा ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बुधवार को पीओ कार्यालय भुरकुंडा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सौंदा डी लेनिन चौक से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. धरना-प्रदर्शन के बाद सभा का आयोजन किया […]

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन
प्रबंधन को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र
भुरकुंडा : विस्थापित प्रभावित युवा संघर्ष मोरचा ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बुधवार को पीओ कार्यालय भुरकुंडा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सौंदा डी लेनिन चौक से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. धरना-प्रदर्शन के बाद सभा का आयोजन किया गया. सभा में युवा नेता विष्णु कुमार ने कहा कि बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के जरिये कई खदानों में उत्पादन कार्य चल रहा है.
लेकिन संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनियां व सीसीएल प्रबंधन स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. भुरकुंडा के बलकुदरा में आउटसोर्सिंग से उत्पादन चल रहा है. काम शुरू करने से पूर्व प्रबंधन ने कहा था कि रोड सेल चालू कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. लेकिन प्रबंधन ने अपने वादे को अब तक पूरा नहीं किया है. इसके कारण क्षेत्र में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. क्षेत्र के युवा पलायन करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार युवाओं पर लाठी बरसाने का काम कर रही है.
चुनाव के वक्त वर्तमान सरकार ने आश्वासन दिया था कि सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया है. सभा को शिवप्रसाद करमाली, रोहित बेदिया, मनोज पटेल, महेश यादव, सुधाकर प्रसाद ने संबोधित किया. मौके पर नौशाद हुसैन, गणेश मुंडा, राजेंद्र करमाली, मुकेश मुंडा, उमेश यादव, राजू प्रजापति, मुश्ताक अंसारी, मंगलदेव बेदिया, हीरालाल महतो, दर्शन गंझू, राजू करमाली, सुनील उरांव, योगेश बेदिया, कुलदीप समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें