चितरपुर : रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर नया मोड़ के समीप कुशवाहा समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह सीमेंट व्यवसायी वेद प्रकाश वर्मा उर्फ संजू के घर से चोरों ने आठ लाख रुपये के जेवरात व 30 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली़ घटना सोमवार रात की है़ उन्हें मंगलवार सुबह में घटना के बारे में तब पता चला, जब पूजा रूम का ताला टूटा देखा. इसके बाद रजरप्पा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घर सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की.
वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रथम तल्ला में माता-पिता व द्वितीय तल्ला में हमलोग सोये थे. नीचे पूजा रूम है, जहां कोई नहीं था. सोमवार रात पूजा रूम का ताला व इसके अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़ कर लाखों के जेवरात व नकद की चोरी कर ली गयी़