24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे कर प्रभावितों को नये सिरे से भुगतान करें

भैरवा जलाशय को लेकर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश रामगढ़ : सोमवार को भैरवा जलाशय को लेकर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रांची में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गोला-सिकिदरी मार्ग पर नये सिरे से एमडब्लएल एंड इआरएल सर्वे कर प्रभावित लोगों का पता कर प्रभावित […]

भैरवा जलाशय को लेकर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
रामगढ़ : सोमवार को भैरवा जलाशय को लेकर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रांची में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गोला-सिकिदरी मार्ग पर नये सिरे से एमडब्लएल एंड इआरएल सर्वे कर प्रभावित लोगों का पता कर प्रभावित लोगों को भुगतान का निर्देश दिया. साथ ही मंत्री ने इस प्रक्रिया को दो टीम बना कर दोनों छोर से प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बैठक में आये अधिकारियों व अभियंताओं को इस बात से अवगत कराया कि भैरवा जलाशय से निकलने वाला पानी सड़क किनारे के क्षेत्रों में जमा हो रहा है. इससे फसल बरबाद हो रही है तथा लोगों के लिए खतरा भी बन गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल कदम उठाना बेहतर होगा.
साथ ही नीचे के पानी का उपयोग केवल खेत की सिंचाई में हो इसके लिए तीन-तीन फुट के छोटे-छोटे बियर बनाने का निर्देश भी मंत्री ने दिया. मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, अभियंता प्रमुख शिवानंद राय, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, मुख्य अभियंता हजारीबाग आरसी रजक, अधीक्षण अभियंता हजारीबाग, सहायक अभियंता एचएन तिवारी समेत अनेक अधिकारी व अभियंतामौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें