रामगढ़ : राजीव गांधी ज्योति सदभावना यात्रा रथ 14 अगस्त को रामगढ़ पहुचा. रथ श्रीपेरंबदुर से निकल कर पूरे भारत का भ्रमण कर दिल्ली पहुंचेगा. रथ के साथ यात्रा के मुख्य संयोजक एसएस प्रकाशम भी पहुंचे थे. सुभाष चौक पर रथ का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. राजीव ज्योति सदभावना रथ राजीव गांधी के 25वें पुण्यतिथि पर उनके शहीद स्थल से प्रारंभ की गयी है यह उनके 72वें जन्म दिन पर दिल्ली पहुंचेगी तथा ज्योति को वहां सोनिया गांधी को सौंपा जायेगा.
रथ को कांग्रेसियों ने अगवानी कर टायर मोड़ से सुभाष चौक लाया जहां रथ व ज्योति का स्वागत किया गया. साथ ही ज्योति को रांची रोड स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में कुछ देर रखा गया तथा वहां पुष्प आदि अर्पित की गयी. इसके बाद कांग्रेसियों ने रामगढ़ जिला सीमा तक जाकर रथ को हजारीबाग के लिए विदा किया. स्वागत करनेवालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, शहजादा अनवर, शांतनु मिश्रा, मुकेश यादव, पंकज प्रसाद तिवारी, गुल्लू आनंद, सीपी संतन, शहजाद खान, विनोद कुशवाहा, अनिल सिंह, संजय साह, राम विनय महतो, वीरेन सिंह, रामकृष्णा सिंह, जनार्दन पाठक, जकाउल्लाह, रीना देवी, रीता देवी समेत भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.