30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों की सदबुद्धि के लिए यज्ञ

रामगढ़. रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में पुराने सदर अस्पताल में पुन: चिकित्सा सुविधा बहाल कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसके बावजूद इस भवन में चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं की गयी है. रामगढ़ की जनता को चिकित्सा सुविधा से महरूम रखने के दोषी […]

रामगढ़. रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में पुराने सदर अस्पताल में पुन: चिकित्सा सुविधा बहाल कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसके बावजूद इस भवन में चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं की गयी है. रामगढ़ की जनता को चिकित्सा सुविधा से महरूम रखने के दोषी अधिकारियों को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए समिति ने यज्ञ का आयोजन किया गया.

धंनजय कुमार पुटूस ने कहा कि रामगढ़ शहर की आबादी लगभग एक लाख है. लोगों को इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. पुराने सदर अस्पताल में भी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की गयी है. यदि 15 दिन में पुराने सदर अस्पताल में इलाज की सुविधा शुरू नहीं की गयी, तो पुराने सदर अस्पताल के समक्ष अनशन किया जायेगा.

यज्ञ कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह, विक्की अग्रवाल, मो हलीम खान, पप्पू यादव, रमेश महतो, अशोक कुमार, शशि पांडेय, विक्की अग्रवाल, सुरेंद्र नायक, रवि कुमार, सुरेंद्र राम, कैलाश महतो, अजय कुमार, अमिनेश सहाय, सन्नी गुप्ता, धर्मेंद्र, विनिता शर्मा, विनोद नायक, उपेंद्र साह, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, मो मोहिउद्दीन, ओम प्रकाश, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें