रामगढ़ : केंद्रीय चिकित्सालय वार्ड नंबर एक में झामुमो की वार्ड नंबर वन कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष राहुल कुमार विश्वकर्मा, सचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष बासुदेव बेदिया, कोषाध्यक्ष वृजकिशोर यादव, सह कोषाध्यक्ष विनोद हेंब्रम का चयन किया गया.
मौके मिथुन, दिलीप, राजू, राधेश्याम बेदिया, नरेश बेदिया, विनय कुमार, जितेन कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार बिंद, अनिल कुमार, मुकेश महतो, अनुज कुमार, प्रसांत कुमार, विट्ट प्रजापति, मो आजाद, अनिल यादव, विक्रम कुमार, मो कुरसीद, हीरालाल सिंह, मिंटू कुमार, आजाद सिंह, रवि कुमार, मोंटी महतो, सागर, चंदन कुमार, रघुनंदन ठाकुर, पप्पू ठाकुर, सन्नी कुमार, राजा कुमार, रोहित, टिप्पू कुमार, सन्नी, सावन, विकास कुमार बिंद, बंटी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता धर्मेद्र मिश्र ने व संचालन राहुल कुमार विश्वकर्मा ने किया.