Advertisement
सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ के कार्यालय पर गुरुवार को सब्जी विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में किया गया था. विरोध प्रदर्शन करनेवाले सब्जी विक्रेताओं में महिला सब्जी विक्रेताओं की संख्या काफी अधिक थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह छावनी परिषद की ओर से […]
अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध
रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ के कार्यालय पर गुरुवार को सब्जी विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में किया गया था. विरोध प्रदर्शन करनेवाले सब्जी विक्रेताओं में महिला सब्जी विक्रेताओं की संख्या काफी अधिक थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह छावनी परिषद की ओर से पुराने बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में मात्र एक-दो अस्थायी दुकानें ही हटायी गयी थी कि लोगों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया. अभियान में पुलिस बल नहीं था.
इस वजह से छावनी परिषद के लोग वापस लौट गये. इसके बाद यह बात फैल गयी कि सब्जी विक्रेताओं को भी हटाया जायेगा. पिछले दिनों एसडीओ ने भी छावनी परिषद को यह कहा था कि पुराने बस स्टैंड से सब्जी विक्रेताओं को हटा कर सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाये.
सब्जी विक्रेताओं को हटाने की बात पर सब्जी विक्रेता उग्र हो गये तथा छावनी परिषद कार्यालय पहुंच गये. सब्जी विक्रेताओं ने अपनी टोकरी आदि परिषद कार्यालय में रख दिया तथा परिषद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सब्जी विक्रेताओं का नेतृत्व झाविमो के जिला कोषाध्यक्ष पंकज महतो कर रहे थे. प्रदर्शन के बीच परिषद की ओर से इसकी सूचना एसडीओ व रामगढ़ थाना को दी गयी.
सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना के अनि मदन प्रसाद पुलिस बल के साथ छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे. बाद में समझा-बुझा कर सब्जी विक्रेताओं को शांत किया गया. इसके बाद झाविमो के जिला कोषाध्यक्ष पंकज महतो व झाविमो महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सरिता मंडल व चार अन्य सब्जी विक्रेताओं ने सीइओ आरके द्विवेदी से मुलाकात की तथा अपनी बातों को रखा. सीइओ ने लोगों को न्याय संगत काररवाई करने की बात कही. इसके बाद घेराव खत्म किया गया.
महिला सब्जी विक्रेताओं ने अधिक मासूल वसूलने का आरोप लगाया : महिला सब्जी विक्रेताओं ने सीइओ के समक्ष एक व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि वह व्यक्ति मासूल वसूलने के क्रम बदमाशी करता है.
जिस दिन वे सब्जी बेचने नहीं आते हैं उस दिन का भी वह मासूल वसूलता है तथा फिर से टोकरी रखने के एवज में पैसे लेता है. इस पर सीइओ ने कर अधीक्षक से तत्काल इस व्यक्ति पर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही यह बात ही कही गयी कि सब्जी मार्केट में जो जगह खुदरा सब्जी विक्रेताओं के लिए है. उस पर थोक सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा है. इस पर भी कार्रवाई करने की बात सीइओ आरके द्विवेदी ने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement