Advertisement
मोटर पंप खराब, 12 दिन से जलापूर्ति ठप
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल के तीन पंचायतों के हजारों लोगों को पिछले 12 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. वजह है भुरकुंडा स्थित सीसीएल के ओल्ड पानी टंकी व चार नंबर क्वायरी का पंप सेट खराब होना. इसके कारण कोयलांचल में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग जैसे-तैसे पानी का जुगाड़ कर […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल के तीन पंचायतों के हजारों लोगों को पिछले 12 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. वजह है भुरकुंडा स्थित सीसीएल के ओल्ड पानी टंकी व चार नंबर क्वायरी का पंप सेट खराब होना. इसके कारण कोयलांचल में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग जैसे-तैसे पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. भुरकुंडा के जवाहर नगर, बंगला कुआं, अस्पताल कॉलोनी, पटेल नगर, बोनर धौड़ा, टालीवान धौड़ा, ऊपर धौड़ा, सरदार कॉलोनी आदि में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है.
लोगों ने कहा कि प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण 12 दिन में भी पंप सेट की मरम्मत नहीं हो सकी है. टैंकर से पानी मांगने पर भी नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि दो दिनों के भीतर कॉलोनियों में जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो रिवर साइड क्षेत्र में अधिकारियों के घर की भी जलापूर्ति ठप कर दी जायेगी. साथ ही प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
मरम्मत के लिए भेजा गया है पंप
सीसीएल प्रबंधन ने बताया कि मोटर पंप को मरम्मत के लिए भुरकुंडा वर्कशॉप भेज दिया गया है. जल्द ही पानी आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. बताया कि रिजनल वर्कशॉप ने पंप सेट मरम्मत से इनकार कर दिया है. इनकार करने के मसले पर रिजनल वर्कशॉप के पीओ ने कहा कि मरम्मत से इनकार नहीं किया गया है. वर्कशॉप सीसीएल का है. वर्क ओवरलोड के कारण मरम्मत में समय लगेगा. यही बात बतायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement