Advertisement
छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ मार पीट
घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो सेंटर साइट की एक युवती, जो पुराना कांटा में स्थित एक कंपनी की एक दुकान में काम करती है .उसके साथ बंजी गांव के एक युवक विटू साव ने छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर युवती ने उस युवक को बीच बाजार चांटा मार दी. इस घटना से गुस्साये बंजी […]
घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो सेंटर साइट की एक युवती, जो पुराना कांटा में स्थित एक कंपनी की एक दुकान में काम करती है .उसके साथ बंजी गांव के एक युवक विटू साव ने छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर युवती ने उस युवक को बीच बाजार चांटा मार दी.
इस घटना से गुस्साये बंजी गांव के कुछ युवकों व आरोपी युवक की मां व बहन युवती के साथ मारपीट की. आरोप के मुताबिक युवती स्कूटी से दुकान की ओर जा रही थी. रास्ते में स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण सड़क के किनारे स्कूटी खड़ी कर रूकी हुई थी.
इसी दौरान उस युवक ने उसको अकेला देख उसपर गंदा कॉमेंटस किया. युवती द्वारा इसका विरोध किये जाने पर दुबारा उसे छेड़ा. इससे नाराज युवती ने उसे चांटा जड़ दी. युवक घर जाकर अपनी मां व बहन के साथ अपने 8 / 10 साथियों को गोलबंद कर पुराना कांटा स्थित दुकान में आकर काम कर रही युवती के साथ मार पीट की. घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement