Advertisement
पतरातू डैम का सात नंबर फाटक ट्रायल में फेल
पतरातू : पतरातू डैम के खस्ताहाल स्थिति के संबंध में प्रभात खबर में छपी खबर के बाद बुधवार को इसके निरीक्षण के लिए रांची सेंट्रल डिजाइन व इरिगेशन विभाग (हजारीबाग) के चीफ इंजीनियरों के साथ इंजीनियरों की टीम डैम पहुंची. मौके पर जेवीयूएनएल व पीटीपीएस के इंजीनियर भी मौजूद थे. रांची व हजारीबाग की टीम […]
पतरातू : पतरातू डैम के खस्ताहाल स्थिति के संबंध में प्रभात खबर में छपी खबर के बाद बुधवार को इसके निरीक्षण के लिए रांची सेंट्रल डिजाइन व इरिगेशन विभाग (हजारीबाग) के चीफ इंजीनियरों के साथ इंजीनियरों की टीम डैम पहुंची. मौके पर जेवीयूएनएल व पीटीपीएस के इंजीनियर भी मौजूद थे.
रांची व हजारीबाग की टीम के सामने हुए ट्रायल के दौरान डैम का सात नंबर फाटक नहीं खुला. फाटक का चैनल भी सड़ा हुआ था. फाटक निरीक्षण के बाद टीम गैलरी में गयी. यहां बने नोजलों से अत्यधिक पानी का बहाव हो रहा था, जिसे तत्काल बंद करने के लिए साउथ इंडिया की मेंटेनेंस कंपनी से संपर्क साधा गया. डैम के स्पीलवे सहित बांध पर उगे पीपल के पेड़ को भी खतरनाक बताते हुए इसकी अविलंब कटाई की बात कही.
चीफ इंजीनियर अशोक राम ने स्पष्ट कहा कि फाटकों का मेंटेनेंस बेहद जरूरी है. मेंटेनेंस के अभाव में ही सात नंबर फाटक नहीं खुला. पानी का लोड बढ़ने के बाद दूसरे फाटक भी नाकाम हो सकते हैं. यह स्थिति खतरनाक है.
डैम का मालिक कोई नहीं : सेंट्रल डिजाइन व जल संसाधन विभाग की टीम ने जेवीयूएनएल के अधिकारियों से जब यह जानना चाहा कि हर वर्ष की तरह डैम के फाटक व मोटर का मेंटेनेंस कार्य क्यों नहीं हुआ है. इस पर जेवीयूएनएल व पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने बताया कि इस डैम का मालिक फिलहाल कोई नहीं है. पूर्व में यह पीटीपीएस के जिम्मे था.
इस वर्ष जेवीयूएनएल व एनटीपीसी के ज्वाइंट वेंचर पीवीयूएनएल ने पीटीपीएस को टेकओवर किया है. ज्वाइंट वेंचर ने डैम को टेकओवर नहीं किया है. इसलिए इसका मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है.
गंभीर है स्थिति, सीएम व सांसद को सौंपेंगे रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि अनिल राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह, व अन्य ने कहा कि डैम की स्थिति वाकई गंभीर है. वे लोग पूरी वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री व सांसद जयंत सिन्हा को अवगत करायेंगे, ताकि डैम मामले पर जल्द ठोस कार्रवाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement