Advertisement
कल हर हाल में समाधान निकाला जायेगा : फागू
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिंडरा कोलियरी में लोकल सेल खोले जाने के मुद्दे पर तोपा कांटा घर के निकट रैयतों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. हालांकि आंदोलनकारी द्वारा तोपा कोलियरी के अंदर लोड व खाली खड़े 39 ट्रकों को रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू […]
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिंडरा कोलियरी में लोकल सेल खोले जाने के मुद्दे पर तोपा कांटा घर के निकट रैयतों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. हालांकि आंदोलनकारी द्वारा तोपा कोलियरी के अंदर लोड व खाली खड़े 39 ट्रकों को रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा के निवेदन पर छोड़ा गया. श्री बेसरा के नेतृत्व में एक दल आंदोलनकारियों से तोपा कांटा घर जाकर मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आंदोलनकारियों से सर्वप्रथम जानकारी प्राप्त की. इसके बाद आंदोलनकारियों से पांच अगस्त को महाप्रबंधक कार्यालय में होने वाले बैठक में शामिल होने की अपील की.
साथ ही कहा कि उक्त बैठक में सभी पक्ष के लोग रहेंगे और हल निकाल लिया जायेगा. इसे आंदोलनकारियों ने मान लिया. दल में तोपा सेल के अध्यक्ष धनेश्वर मांझी, देवराज सिंह, राजकुमार महतो, बालेश्वर महतो, कासिम मियां, जियारत अंसारी व अन्य शामिल थे. इस दौरान कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत भी उपस्थित थे.
रैयत विस्थापित अभी भी कांटा घर के निकट डेरा डाले बैठे हैं.
आंदोलन में जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, भाजपा नेता दिनेश्वर साहू, दिवाकर महतो, वकील कुमार महतो, उप प्रमुख अमरूल हुसैन, मुखिया मेराज अंसारी, अरशद अंसारी, साबीर अंसारी, गुलाम मुस्तफा, वीरेंद्र बेलथरिया, रंजीत सिंह, जाकिर हुसैन, अनिल शर्मा, टिकेश्वर शर्मा, रामा सिंह, वकील महतो, लक्ष्मण महतो, छत्रधारी साव, शंकर प्रसाद, सीताराम महतो, पुरुषोत्तम करमाली, मानकी महतो, दुखेश्वर ठाकुर, कामता प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, बासुदेव महतो, सहदेव भुईयां, करीम अंसारी, योगेंद्र प्रसाद, मुरारी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement