22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैमनस्यता छोड़ एक मंच पर आयें

कुजू़ : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिंडरा लोकल सेल खोले जाने के मुद्दे पर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी महाप्रबंधक एके सिंह व संचालन पिंडरा कोलियरी मैनेजर एस सत्यानरायणा ने की. बैठक में पिंडरा लोकल सेल से संबंधित रैयत विस्थापित दोनों गुट के प्रतिनिधिमंडल के नौ-नौ सदस्य […]

कुजू़ : सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिंडरा लोकल सेल खोले जाने के मुद्दे पर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी महाप्रबंधक एके सिंह व संचालन पिंडरा कोलियरी मैनेजर एस सत्यानरायणा ने की. बैठक में पिंडरा लोकल सेल से संबंधित रैयत विस्थापित दोनों गुट के प्रतिनिधिमंडल के नौ-नौ सदस्य शामिल हुए.
बैठक में कार्यकारी महाप्रबंधक ने रैयतों से कहा कि आपसी वैमनस्यता को छोड़ कर एक मंच पर आयें. इससे परियोजना के आसपास के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. साथ ही कंपनी का हित होगा. बैठक में दोनों गुट के लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा.
काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. अंत में निर्णय लिया गया कि दोनों गुट की आम सहमति बनाने के पूर्व प्रत्येक विस्थापित-प्रभावित गांव के दो-दो लोगों को चुन कर बैठक करते हुए सेल चलाने व कमेटी की स्वीकृति पर निर्णय लें. इसके लिए दोनों गुट के लोगों ने प्रबंधन से दो दिन का समय लिया. इसके बाद विस्थापित-प्रभावित रैयतों की संयुक्त बैठक की जायेगी. इसमें रैयतों के अलावे सीसीएल प्रबंधन, प्रशासन के लोग सेल संचालन समिति की सूची पर अंतिम मुहर लगा कर सेल चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
आंदोलनकारियों का कहना था कि जब तक सकारात्मक वार्ता नहीं हो जाती तब तक तोपा कांटा घर में आंदोलन जारी रहेगा. सोमवार को छठे दिन भी तोपा कांटा घर बंद रहा.
वार्ता में एसओपी विजय कुमार, पीओ संजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामड़े, ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, देवराज सिंह, जिप सदस्य सर्वेश सिंह, लखनलाल महतो, डाड़ी प्रखंड उप प्रमुख अमरूल हुसैन, मुखिया मेराज अंसारी, नेजाम मियां, हाजी समसुल हक, नीरज सिंह, रकीब अंसारी, प्रदीप सिंह, रंजीत सिंह, दिनेश्वर साहू, इनाम मियां, सुरेश सिंह, बालेश्वर सिंह, कपिल महतो, गुलाम मुस्तफा, दिवाकर महतो, शंकर प्रसाद, वकील महतो व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें