Advertisement
दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर
दुलमी : गोला-सिकिदिरी पथ के पुत्रीडीह के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे स्वांग कोलियरी गोमिया निवासी अलबर्ट लकड़ा अपने दोस्त सूरज भोगता के साथ स्कूटी पर सवार होकर रांची से लौट रहा […]
दुलमी : गोला-सिकिदिरी पथ के पुत्रीडीह के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे स्वांग कोलियरी गोमिया निवासी अलबर्ट लकड़ा अपने दोस्त सूरज भोगता के साथ स्कूटी पर सवार होकर रांची से लौट रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो संख्या (जेएच01बीवी-6579) ने स्कूटी को धक्का मार दिया.
इससे स्कूटी पर सवार अलबर्ट लकड़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सूरज भोगता घायल हो गये. इसे गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है. मौके पर पुलिस के साथ रात में ही समाजसेवी राजेश करमाली घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
रांची से घर लौट रहा था अलबर्ट
अलबर्ट लकड़ा की मां ने बताया कि 25 जुलाई को उसका जन्मदिन था. उसने रांची में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ जन्मदिन मनाया. इसके बाद दूसरे दिन 26 जुलाई को वह रांची से घर लौट रहा था. इसकी मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement