24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी से खोद रहे तालाब

मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, विशेष शाखा की जांच में सही मिली शिकायत भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड में सरकार की मनरेगा योजनाओं का संपूर्ण लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. यहां ज्यादातर काम मशीन से करायी जा रही है. इसकी बानगी बलकुदरा पंचायत में दिख रही है. सोमवार को शिकायत के […]

मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, विशेष शाखा की जांच में सही मिली शिकायत

भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड में सरकार की मनरेगा योजनाओं का संपूर्ण लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. यहां ज्यादातर काम मशीन से करायी जा रही है. इसकी बानगी बलकुदरा पंचायत में दिख रही है. सोमवार को शिकायत के बाद विशेष शाखा के सब इंस्पेक्टर आरएन सिंह मामले की जांच के लिए पहुंचे. शिकायत को सही पाने के बाद उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ यह सरासर बेइमानी है.

इसकी शिकायत विभागीय स्तर पर की जायेगी. दरअसल बलकुदरा में विगत कुछ दिनों से मनरेगा के तहत पारित दो तालाबों का निर्माण किया जा रहा था. ललिता ढाबा के समीप बन रहे तालाब की लागत 4.83 लाख व नया टोला में दो लाख है. जब मनरेगा मजदूर वहां काम मांगने पहुंचे तो उन्हें कहा कि जरूरत पड़ने पर बुलाया जायेगा. इसी बीच वहां तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन से शुरू कर दी गयी. मजदूरों ने जब इसका विरोध किया तो निर्माण में लगे लोगों ने दबंगई दिखायी. इसके बाद मजदूरों ने मौखिक तौर पर संबंधित पदाधिकारियों को इसकी शिकायत की. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद भी जेसीबी से खुदाई जारी है.

इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मजदूरों ने कहा कि यदि उन्हें काम नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देंगे. कहा कि उन्हें सिर्फ जॉब कार्ड मिला है, रोजगार नहीं मिलता है. विरोध करनेवालों में मनरेगा मजदूर रंजीत मुंडा, सरिता देवी, सालगो देवी, काजो देवी, चिंता देवी, कविता देवी, सुकरमनी देवी, मुन्नी देवी, सहरमनी देवी, फुलकुमारी, यशोदा देवी, संजय मुंडा व अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें