24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हो जिला मैदान में होगा मुख्य समारोह

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारियों की बैठक परेड का पूर्वाभ्यास 11,12 व 13 को 14, 15 को बंद रहेंगी शराब की दुकानें और वधशाला रामगढ़ : स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में निर्णय […]

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारियों की बैठक
परेड का पूर्वाभ्यास 11,12 व 13 को
14, 15 को बंद रहेंगी शराब की दुकानें और वधशाला
रामगढ़ : स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह सिदो-कान्हो मैदान में होगा. परेड का पूर्वाभ्यास 11, 12 व 13 अगस्त को किया जायेगा. परेड के दौरान छावनी परिषद द्वारा पानी व चिकित्सा की सुविधा सिविल सर्जन द्वारा किया जायेगा. परेड के दौरान मैदान में एसडीओ मौजूद रहेंगी. जिले भर के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन डीएसइ द्वारा किया जायेगा.
शराब व वधशाला 14 व 15 बंद रहेंगे. विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी एसपी की होगी, मैदान की सफाई छावनी परिषद करेगा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण का जिम्मा क्षेत्र के बीडीओ व सीओ की होगी. मुख्य समारोह स्थल पर अस्थायी शौचालय निर्माण का जिम्मा पेयजल व स्वच्छता विभाग को दिया गया है. पूरे शहर की साफ-सफाई संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत करायी जायेगी.
झंडोत्तोलन स्वाधीनता दिवस के मौके पर सबसे पहले उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में 8.15 बजे, मुख्य समारोह में 9.15 बजे, समाहणालय के ए ब्लॉक में दिन के 10.00 बजे, ब्लॉक बी में 10.05 बजे तथा ब्लाक सी में 10.10 बजे किया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय में 10.30 बजे किया जायेगा. बैठक में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें