Advertisement
हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल रौंदा
केदला : मांडू प्रखंड के अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के सिमरा टोला में बुधवार की रात जंगली हाथियों के दल ने जम कर उत्पात मचाया. कई किसानों के फसल रौंद दिये गये. गांव में हाथियों के डर से रात भर ग्रामीणों के बीच दहशत का महौल बना रहा. सात घंटे तक जंगली हाथियों का दल डेरा […]
केदला : मांडू प्रखंड के अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के सिमरा टोला में बुधवार की रात जंगली हाथियों के दल ने जम कर उत्पात मचाया. कई किसानों के फसल रौंद दिये गये. गांव में हाथियों के डर से रात भर ग्रामीणों के बीच दहशत का महौल बना रहा. सात घंटे तक जंगली हाथियों का दल डेरा डाल कर तबाही मचाते रहे. ग्रामीणों ने मशाल व पटाखा फोड़ कर हाथियों के दल को कोतरे जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों के मुताबिक रात में करीब आठ बजे जंगली हाथियों का दल 14 से 15 की संख्या में रौता जंगल की ओर से सिमरा टोला पहुंचा.
उस समय गांव के लोग खना खाकर घर के पास बैठे हुए थे. हाथियों ने गांव के कोलेश्वर महतो, विसुन महतो, वंशि महतो, उमेश महतो, नागो महतो, निर्मल महतो, दिनेश्वर महतो, प्रकाश महतो, सरजू महतो, हुलास ठाकुर, जिवलाल महतो के मकई का फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया और चहारदीवारी को ढाह का गिरा दिये. वही किस्मत महतो व जागेश्वर महतो के धान के बिचड़ा को बरबाद कर दिया. इसके बाद हाथियों ने बसंतपुर गांव के महेश महतो, सुरेश महतो, रोहन महतो, दौलत महतो, भुनेश्वर महतो, प्रेम महतो के खेत में लगे धन के बिचड़ों को रौंद दिया.
इसके बाद हाथियों का दल सिमरा टोला पहुंच कर हेमलाल महतो के घर के दरवाजा, धान का बिचड़ा, मकई, व बाड़ी में लगे हरी सब्जी के फसल को नुकसान कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा ढाह रहे कहर को देख कर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव में एक जुट होकर रात के करीब दो बजे नगाड़ा, ढोल, पटाखा, मशाल जला कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड. दिया.
मुआवजा दिलाने की मांग : जंगली हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त फसल को गुरुवार को पंचायत के मुखिया निर्मल महतो को ग्रामीणों दिखाया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी से क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की. मौके पर मुखिया निर्मल महतो ने ग्रामीणों को अश्वासन देते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारी से बात कर मुआवजा दिलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement