28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे को लेकर आंदोलन की चेतावनी

घाटोटांड़ : सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना के खदान विस्तारीकरण के तहत केदला चौक को प्रबंधन द्वारा हटाया जा रहा है. इसके लिए यहां वर्षो से बसे लोगों को प्रति परिवार पुनर्वास के लिए तीन लाख व मकान का मुआवजा भुगतान किया जाना है. इसके लिए पूर्व में ही सीसीएल प्रबंधन द्वारा सर्वे कराया गया था. […]

घाटोटांड़ : सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना के खदान विस्तारीकरण के तहत केदला चौक को प्रबंधन द्वारा हटाया जा रहा है. इसके लिए यहां वर्षो से बसे लोगों को प्रति परिवार पुनर्वास के लिए तीन लाख व मकान का मुआवजा भुगतान किया जाना है.

इसके लिए पूर्व में ही सीसीएल प्रबंधन द्वारा सर्वे कराया गया था. इसमें 128 मकान में 296 परिवार की सूची बना कर स्थानीय प्रबंधन ने वरीय प्रबंधन को भेज दिया था. उसी के आधार पर सीसीएल मुख्यालय से उन्हें हटाने के लिए नौ करोड़ के करीब फंड उपलब्ध कराया गया.

इधर, स्थानीय पूर्व विधायक खीरू महतो ने सर्वे में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से पुन: सर्वे करा कर वैसे रैयतों को भी जोड़ने की मांग की है, जो अपनी रैयती जमीन पर मकान बना कर रह रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में प्रबंधन को ज्ञापन दिया है. इनमें ऐसे 90 रैयतों की सूची संलग्‍न है, जिनका केदला चौक में रैयती जमीन पर मकान बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें