Advertisement
रजरप्पा : उपप्रबंधक को चार घंटे तक बंधक बनाया
रजरप्पा़ : सिमराबेड़ा गांव में बुधवार को भूमि सत्यापन करने गये सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के उप प्रबंधक विनोद कुमार को ग्रामीणों ने चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारी गुप्त तरीके से भूमि सत्यापन का फॉर्म लोगों से भरवा रहे थे. इस कारण उन्हें दोपहर एक से चार बजे तक […]
रजरप्पा़ : सिमराबेड़ा गांव में बुधवार को भूमि सत्यापन करने गये सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के उप प्रबंधक विनोद कुमार को ग्रामीणों ने चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारी गुप्त तरीके से भूमि सत्यापन का फॉर्म लोगों से भरवा रहे थे. इस कारण उन्हें दोपहर एक से चार बजे तक बंधक बनाये रखा गया.
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाती है, भूमि सत्यापन नहीं होने देंगे. इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
लोगों के साथ हुआ धोखा : नाराज ग्रामीणों ने कहा कि धवैया में भूमि सत्यापन होने के बावजूद भी लोगों को नौकरी व मुआवजे की राशि नहीं दी गयी. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि ग्रामीणों, विस्थापितों के बिना सहमति के जबरन भूमि सत्यापन कार्य किया जा रहा है.
पूर्व मुखिया के बुलावे पर गये थे गांव : उप प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि वह पूर्व मुखिया सुगापति मरांडी (महिला) के कहने पर गांव में भूमि सत्यापन करने गये थे. उन्होंने कहा कि फोन कर सुगापति मरांडी बोली कि ग्रामीणों से बात हो गयी है.
सभी की सहमति से आपको बुलाया जा रहा है. इसके बाद जब वह गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने चार घंटे तक उन्हें घेरे रखा. हालांकि पूर्व मुखिया सुगापति घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement