Advertisement
बालू लदे ट्रकों को पकड़ा
उरीमारी : हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र के दामोदर नद से बिना चालान के अवैध रूप से बालू लाद कर ले जा रहे दो डंपरों को जिला सहायक खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने सोमवार देर शाम को पकड़ा. पकड़े गये डंपरों में जेएच02एडी-8469 एवं जेएच02एजी-0487 के चालक व मालिक पर उरीमारी ओपी में मामला […]
उरीमारी : हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र के दामोदर नद से बिना चालान के अवैध रूप से बालू लाद कर ले जा रहे दो डंपरों को जिला सहायक खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने सोमवार देर शाम को पकड़ा. पकड़े गये डंपरों में जेएच02एडी-8469 एवं जेएच02एजी-0487 के चालक व मालिक पर उरीमारी ओपी में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दामोदर नद से अवैध बालू उठाव की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
कार्रवाई के बाद अवैध बालू के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप है. इधर सीसीएल प्रबंधन ने बताया कि सीसीएल की लीज होल्ड दामोदर नद से बालू का उठाव गैरकानूनी है. असवा से लेकर उरीमारी व सयाल तक दामोदर नद हमारे लीज होल्ड एरिया में आता है.बावजूद इसके तस्कर स्थानीय अधिकारियों को मिला कर तस्करी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement