Advertisement
भुरकुंडा बाजार से नहीं गुजरेंगे ट्रांसपोर्टिंग वाहन
संचालन समिति अवैध, वसूली की, तो होगी जेल ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा जायेगा ट्रांसपोर्टिंगवाली सड़क पर करना होगा पानी का छिड़काव हाइवा, डंपरों में तिरपाल बांधना होगा अनिवार्य भुरकुंडा : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग पर रैक अनलोडिंग व ट्रांस्पोर्टिंग में चल रही भारी अनियमितता पर रामगढ़ एसडीओ किरण कुमारी पासी ने लगाम कस दिया है. […]
संचालन समिति अवैध, वसूली की, तो होगी जेल
ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा जायेगा
ट्रांसपोर्टिंगवाली सड़क पर करना होगा पानी का छिड़काव
हाइवा, डंपरों में तिरपाल बांधना होगा अनिवार्य
भुरकुंडा : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग पर रैक अनलोडिंग व ट्रांस्पोर्टिंग में चल रही भारी अनियमितता पर रामगढ़ एसडीओ किरण कुमारी पासी ने लगाम कस दिया है. इस मामले पर 25 दिनों से धरना पर बैठे रैयत विस्थापित ग्रामीण मोरचा की मांगों पर शुक्रवार को सार्थक पहल करते हुए एसडीओ ने भुरकुंडा थाना में पुलिस-प्रशासन के साथ कंपनी मालिक, ट्रांस्पोर्टर, आंदोलनकारी व संचालन समिति के लोगों को बुलाया. संयुक्त बैठक में आंदोलनकारियों की मांगों को सुनने के बाद एसडीओ ने दो टुक शब्दों में कहा कि रैक अनलोडिंग में भारी अनियमितता है. इसे वे कतई बरदाश्त नहीं करेंगी.
उन्होंने भुरकुंडा बाजार क्षेत्र से ट्रांस्पोर्टिंग वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाते हुए ओवरलोड भी बंद करने का आदेश दिया. साथ ही प्रदूषण मामले पर कहा कि रैक ट्रांस्पोर्टिंग से जुड़े सभी हाइवा व डंपरों में तिरपाल बंधा होना चाहिए. सड़क पर हर दिन नियमित रूप से ट्रांस्पोर्टर पानी का छिड़काव करें. ट्रांस्पोर्टिंग के लिए उन्होंने कोल कंपनी आइएजी का मार्ग तय किया और उस मार्ग पर स्थित पुल की मरम्मत का आदेश सीसीएल को दिया.
मौजूद सीसीएल अधिकारियों को भी ओवरलोडिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया. संयुक्त बैठक में डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, डीटीओ संजीव कुमार, सीओ रितेश जायसवाल, भुरकुंडा थाना प्रभारी अशोक कुमार, भदानीनगर प्रभारी चंद्रमा सिंह, उप प्रमुख रामाशंकर पांडेय, प्रदीप मांझी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement