Advertisement
युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
टाइगर हिल दिवस पर युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में बुधवार को टाइगर हिल दिवस मनाया गया. मौके पर रेजिमेंटल सेंटर के अधिकारी व जवानों ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. तीन जुलाई से आठ जुलाई 1999 तक […]
टाइगर हिल दिवस पर युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में बुधवार को टाइगर हिल दिवस मनाया गया. मौके पर रेजिमेंटल सेंटर के अधिकारी व जवानों ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. तीन जुलाई से आठ जुलाई 1999 तक भारत व पाक के बीच टाइगर हिल युद्ध लड़ा गया था. टाइगर हिल उस समय युद्ध की सबसे ऊंची चोटी थी.
दो मई 1999 को भारतीय सीमा के अंदर दुशमन के घुसपैठ के तुरंत बाद आठ सिख बटालियन को द्रास सेक्टर में तैतान किया गया. केवल दो दिनों में दुशमन को खदेड़ने की कारवाई शुरू की गयी.
18 ग्रेनेडियर्स बटालियन को चोटी पर कब्जा करने का कार्य दिया गया. तीन जुलाई 1999 को कार्रवाई प्रारंभ की गयी. लेकिन विपरीत परिस्थितियों की वजह से चोटी पर नहीं पहुंचा जा सका. मेजर रवींद्र सिंह को आठ सिख के 52 जवानों के साथ जिम्मेवारी सौंपी गयी. इन लोगों ने पश्चिमि छोर से चोटी पर पहुंच कर दुशमन पर जानलेवा हमला बोल दिया.
दुशमन सिख रेजिमेंट के सामने नहीं टिक पाये तथा चोटी पर भारतीय सेना का कब्जा हो गया. लेकिन इस युद्ध में हताहतों की संख्या 30 रही. इसमें दो अधिकारी भी थे. इस बहादुरी के लिए आठ सिख बटालियन को बैटल ऑफ ऑनर टाइगर हिल व थियेटर ऑनर कारगिल से सम्मानित किया गया. इस घटना की याद में प्रत्येक वर्ष आठ जुलाई को आठ सिख बटालियन व पूरी सिख रेजिमेंट द्वारा टाइगर हिल दिवस मनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement