रामगढ़ : आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को जिला पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार साहू ने की व संचालन जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने किया.
मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि वृंदावन हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह सारूबेड़ा की महिला की मौत से सभी की सहानुभूति है. लेकिन तोड़फोड़ की घटना निंदनीय है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले की जानकारी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को दी जायेगी.
निर्णय लिया गया कि तोड़-फोड़ की घटना में शामिल दोषियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आजसू पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करेगी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष बिट्ट सिंह चंडोक, नगर अध्यक्ष धर्मेद्र साव भोपाली, प्रखंड सचिव प्रदीप कुशवाहा, अनुज तिवारी, मुन्ना कुमार, नागेश्वर सिंह, राजेंद्र महतो, रवींद्र सिंह, दिया महतो, संदीप महतो, पिंकू चौधरी आदि उपस्थित थे.
आजसू का प्रतिनिधिमंडल मामले की ली जानकारी : आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को वृंदावन हॉस्पिटल गया. श्री चौधरी के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार साहू, जिला सचिव मनोज कुमार महतो आदि शामिल थे.
श्री चौधरी ने हॉस्पिटल की संचालिका सह चिकित्सक डॉ मालती चार से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले में दोषी लोगों की गिरफ्तारी नहीं करने पर पार्टी आंदोलन करेगी. मौके पर के रवि, अनिरुद्ध उपाध्याय आदि उपस्थित थे.