पतरातू : पतरातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्क्रैप लदा महिंद्रा वैन को रंगे हाथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीटीपीएस छाई डैम की पाइप लाइन तोड़ कर वैन से ले जाया जा रहा है.पतरातू थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह जयनगर नलकारी पुल पहुंचे व नलकारी पुल के समीप पाइप लदे वैन (जेएच 01एटी6298) को चालक सह वैन मालिक दीपक प्रसाद गुप्ता को पकड़ लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गाडी को दरुगा सोनी बलकुदरा निवासी ने बुलाया था. वह पुलिस की गाड़ी देख कर भागने में सफल रहा. चालक सह गाड़ी मालिक दीपक प्रसाद गुप्ता को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में पतरातू थाना में मामला दर्ज किया गया है.