नयानगर (बरकाकाना) : केंद्रीय कर्मशाला मुख्य द्वार के समीप रैयत विस्थापित मोरचा ने एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता लारा बेदिया ने की व संचालन विनेश्वर बेदिया ने किया. केंद्रीय सचिव पांडेय बेदिया ने कहा कि रैयतों की जमीन लेकर उन्हें विस्थापित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उनका अधिकार नहीं मिला.
धरना में मोहन बेदिया, गिरधारी बेदिया, आदित्य बेदिया, महेश बेदिया, सरजू बेदिया, मुकेश, सुनील, संतोष, गोधन, सुरेश, मनोज, हीरालाल, रामचंद्र, गीता देवी, सरिता देवी, फूलमनी देवी, सुमित्र देवी, सुरेंगा देवी, मुनिया देवी, बसंती देवी समेत कई लोग शामिल थे.