Advertisement
सहमति बनने पर इस्तीफा वापस लिया
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की विशेष बैठक बुधवार को चेंबर के सभागार में अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकारिणी व विभिन्न पदों से इस्तीफा देनेवाले पदधारी भी शामिल हुए. बैठक में पिछले दिन चेंबर में हुए घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष अमित सिन्हा व सह सचिव […]
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की विशेष बैठक बुधवार को चेंबर के सभागार में अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकारिणी व विभिन्न पदों से इस्तीफा देनेवाले पदधारी भी शामिल हुए.
बैठक में पिछले दिन चेंबर में हुए घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष अमित सिन्हा व सह सचिव मनोज मंडल के इस्तीफे पर चर्चा हुई. चेंबर के सदन की ओर से सभी सदस्यों से इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया गया. विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद इस्तीफा देनेवाले चेंबर के सभी पदधारी व कार्यकारिणी सदस्य इस्तीफा वापस लेने पर सहमत हो गये.
राजू चतुर्वेदी के अध्यक्ष बनने पर पदधारियों ने दे दिया था इस्तीफागाैरतलब हो कि पिछले दिन हुए घटनाक्रम में चेंबर के तत्कालीन अध्यक्ष मनजी सिंह के इस्तीफा देने के बाद उनके गुट से नये अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनी थी. इसके बाद दूसरे गुट के राजू चतुर्वेदी अध्यक्ष बने थे.
इसके बाद अन्य पदधारियों ने चेंबर के विभिन्न पदों व कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया था. इसमें से केवल सह सचिव मनोज मंडल का इस्तीफा स्वीकार किया गया था. इनके स्थान पर इंद्रपाल सिंह छाबड़ा को सह सचिव बनाया गया था. आज की बैठक में इस बात को भी उठाया गया, लेकिन सहमति के बाद सभी ने इस्तीफा वापस ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement