पतरातू : बिरसा मुंडा स्मारक समिति के तत्वावधान में धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा की 116 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के द्वारा किये गये संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया.
मौके पर पूर्व मुखिया किशोर कुमार महतो, विनोद कुमार साहू, दिलीप सिंह, बापी मुखर्जी, मो वारिस खान, देवेंद्र जोशी, गणेश ठाकुर, संजय पुजारी, गोविंद महतो, महावीर अग्रवाल, राज किशोर महतो, बाल किशुन महतो, संजय कुमार, कन्हैया कुमार समेत पीटीपीएस प्रबंधन की ओर से रामता प्रसाद, पवन गुप्ता, ललन प्रसाद आदि उपस्थित थे.