24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायें

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व डीआइसी डॉ प्रवीण चंद्रा ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण रामगढ़ : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रवीण चंद्रा ने रामगढ़ सदर अस्पताल का आठ जून को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारी सर्वप्रथम […]

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व डीआइसी डॉ प्रवीण चंद्रा ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
रामगढ़ : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रवीण चंद्रा ने रामगढ़ सदर अस्पताल का आठ जून को औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान दोनों पदाधिकारी सर्वप्रथम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ सुनील उरांव से पूछताछ करने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव व डीआइसी के अचानक सदर अस्पताल में आने की सूचना पर सदर में कार्यरत चिकित्सक व कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. तमाम चिकित्सक व कर्मचारी अपने-अपने कार्य में पूरी तरह से मुस्तैद हो गये. जानकारी मिलने पर डीडीसी सुनील कुमार भी वहां पहुंचे.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में काम करेगा सदर अस्पताल : स्वास्थ्य सचिव : निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने सीएस डॉ सुनील उरांव व डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा को निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में रोगियों को तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मुहैया करानी है. यह सुविधा किसी निजी अस्पताल के कॉरपोरेट तरीके से दिया जायेगा. इसी को लेकर तमाम सुविधायें मुहैया कराना है.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आनेवाले मरीजों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले ताकि मरीजों की संख्या में इजाफा के साथ उन्हें बेहतर क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवा मिल सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी तरह के ऑपरेशन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिये जो भी संसाधन की जरूरत होगी वह विभाग मुहैया करायेगा. उन्होंने आउटसोर्सिंग के माध्यम से ओपीडी का निबंधन करने, ओपीडी के वेटिंग हॉल में एलइडी टीवी लगाने, सभी कक्ष में परदा लगाने, चिकित्सक के विश्राम कक्ष में टीवी व शोफा सेट लगाने, आउट सोर्सिंग पर फिजियोथेरेपी काे बहाली करने, गर्भवती वार्ड में एसी लगाने सहित कई निर्देश दिये. उन्होंने सीएस व डीएस को निर्देश दिया कि तत्काल संसाधन व उपकरण आदि मुहैया कराने को लेकर सूची बना कर भेंजे.
लगभग एक घंटे तक रुके : प्रधान सचिव के विद्यासागर व निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा सदर अस्पताल का लगभग एक घंटा तक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक ओपीडी कक्ष, निबंधन कक्ष, आकस्मिक कक्ष, साहिया हेल्प डेस्क, चिकित्सक कक्ष, उपाधीक्षक का कमरा, डीएस कार्यालय, गर्भवती माता का महिला वार्ड, एमटीसी केंद्र, ब्लड बैंक का संभावित कमरा, दवा भंडार कक्ष सहित तमाम कमरों व शौचालय का निरीक्षण किया. इस दौरान एमटीसी कक्ष में एक बच्चे का प्रोगेस देख कर काफी खुश हुए और मोबाइल से उस बच्चे की तस्वीर उतारी.
मौके पर मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी : निरीक्षण के क्रम में डीएस डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरसीएचओ डॉ अशोक कुमार, डॉ ओपी आर्या, डॉ ब्रजनंदन प्रसाद, डॉ विकास, डॉ सरवर आलम, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ राजीव राजन, डॉ तांबा रिजवी, डॉ विवेक कुमार, डॉ गौतम, अस्पताल प्रबंधक ए उपाध्याय सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें