बरकाकाना़ : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री सह नेशनल ज्वाइंट काउंसिल कन्वेनर शिव गोपाल मिश्रा ने 11 जुलाई से बेमियादी चक्का जाम का ऐलान किया है. इससे पूर्व नौ जून को सभी महाप्रबंधकों को हड़ताल का नोटिस दिया जायेगा. उक्त जानकारी इसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री मो ज्याउद्दीन ने दी है.
बताया कि केंद्र सरकार की रेलकर्मी विरोधी नीतियों, वेतन आयोग के कमतर सिफारिशों को जायज स्तर तक वृद्धि न किये जाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं होने आदि मुद्दों को लेकर हड़ताल की जा रही है. श्री ज्याउद्दीन ने सभी रेल कर्मियों से हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है.