30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन की मांग पर चार घंटे बाधित रहा काम

प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद निजी सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलन वापस लिया झाकोमयू ने गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य चार घंटे तक बाधित रखा प्रबंधन से आश्वासन मिलने पर यूनियन ने आंदोलन वापस लिया गिद्दी (हजारीबाग) : निजी सुरक्षाकर्मियों के बकाये वेतन की मांग को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने शनिवार को गिद्दी […]

प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद निजी सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलन वापस लिया
झाकोमयू ने गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य चार घंटे तक
बाधित रखा
प्रबंधन से आश्वासन मिलने पर यूनियन ने आंदोलन वापस लिया
गिद्दी (हजारीबाग) : निजी सुरक्षाकर्मियों के बकाये वेतन की मांग को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने शनिवार को गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य लगभग चार घंटे तक बाधित रखा. कोलियरी प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद झाकोमयू ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.
जानकारी के अनुसार झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने सुबह छह बजे गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य ठप कर दिया. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि निजी सुरक्षाकर्मियों का वेतन पांच माह से बकाया है.
उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निजी सुरक्षाकर्मियों की कई अन्य मांगें हैं. उनकी मांगों के प्रति प्रबंधन व सुरक्षा एजेंसी गंभीर नहीं है. गिद्दी सी पीओ पीसी राय, क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी लक्ष्मीनारायण महतो, गिद्दी पुलिस के साथ झाकोमयू की वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने झाकोमयू को आश्वासन दिया है कि सात जून तक निजी सुरक्षाकर्मियों को एक महीने का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
इसके बाद बारी-बारी से अन्य महीनों का भुगतान किया जायेगा. झाकोमयू नेता लखनलाल महतो ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी के निविदा बढ़ाये जाने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. वार्ता में तय हुआ है कि इसे लेकर एक सप्ताह के अंदर सुरक्षा एजेंसी, प्रबंधन के साथ झाकोमयू की वार्ता होगी. आंदोलन का नेतृत्व व वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महतो, राजेश टुडु, नूर मियां, भगवान यादव, राजू महतो, शशि सोरेन, राज बेसरा, अनिल सोरेन, मुकेश महतो, देवानंद व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें