बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना
चितरपुर : मुरी-बरकाकाना रेलखंड के बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को मालगाड़ी के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान चितरपुर निवासी हकिना खातून (50 वर्ष) पति स्व इदरीश के रुप में की गयी. यह घटना दोपहर दो बजे की है. इस संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला रेलवे क्रोसिंग पार कर रही थी. इस बीच अचानक ट्रेन के आने से यह हादासा हुई. ट्रेन के चपेट में आने से इसके शरीर का कई अंग इधर-उधर बिखर गया.
उधर, स्टेशन कर्मियों के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बूस्ट चंडीगढ़ मालगाड़ी ट्रेन मुरी से बरकाकाना की ओर जा रही थी. महिला के पुत्र मो सफीक ने बताया कि मेरी मां की आंख की रोशनी कमजोर हो गयी थी. इसका इलाज किया जा रहा था. संभवत: भटकते हुए वह रेलवे क्रॉसिंग पहुंच गयी. जहां ट्रेन से कटने से इसकी मौत हो गयी. शव को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दे दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया. बताते चलें कि इससे पूर्व भी यहां कई लोगों की मौत रेल से कटने से हो चुकी है. उधर ग्रामीणों ने यहां फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.