घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन
घाटोटांड़ (रामगढ़) : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सभी 118 अस्थायी मजदूरों को परमानेंट करने पर सहमति बन गयी है. प्रबंधन के साथ श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष मोहन महतो व सचिव निरंकुश मिश्रा की वार्ता में इस ऐतिहासिक फैसले पर मुहर लगी. अब टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में पिछले 25 सालों से अस्थायी रूप से काम कर रहे मजदूर एक साथ परमानेंट होकर कंपनी के मेन रोल में शामिल हो जायेंगे. इन्हें अन्य श्रमिकाें की भांति सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी.
माह में 15-20 दिन ही काम मिल पाता था : अब तक इन मजदूराें काे महीने में मात्र 15 से 20 दिन ही काम मिल पाता था. मजदूरों को प्रत्येक माह काम के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. श्रमिक संगठन हर बार वाेट के समय इसे मुद्दा बनाती थी. एक जून को यूनियन द्वारा स्थानीय 12 नंबर चौक में आम सभा कर प्रबंधन से बनी सहमति की घोषणा की गयी. कोलियरी में जम कर आतिशबाजी हुई. मिठाइयां बांटी गयी .