Advertisement
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
भुरकुंडा़ : पटेल नगर में रविवार को परमजीत सिंह धामी के किराये के आवास में रहने वाले बीरेंद्र कुमार पासवान का भांजा अमित कुमार पासवान (22 वर्ष) का शव लटकते हुए पाया गया था. उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद था. आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर रिवर साइड चिफहाउस के लोगों व मृतक के […]
भुरकुंडा़ : पटेल नगर में रविवार को परमजीत सिंह धामी के किराये के आवास में रहने वाले बीरेंद्र कुमार पासवान का भांजा अमित कुमार पासवान (22 वर्ष) का शव लटकते हुए पाया गया था. उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद था. आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर रिवर साइड चिफहाउस के लोगों व मृतक के परिजनों ने भुरकुंडा थाना पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को मृतक के भाई सुमित कुमार ने भुरकुंडा थाना में एक मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि जब मुझे पता चला कि अमित की मौत हो गयी है, तब मैं पटेल नगर पहुंचा, तो देखा की अमित का पैर जमीन से सटा हुआ था. इससे साफ जाहिर होता है कि अमित को मार कर रस्सी से लटका दिया गया है.
प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि 30 अप्रैल को आकाश दीप रिवर साइड निवासी जीतन मांझी की बेटी पिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम) की शादी जेवियर मिंज चिफहाउस रिवर साइड से कोर्ट में हुई थी. इस शादी में गवाह के रूप में अमित कुमार शामिल था. इसके बाद से लड़की वाले के परिजन व अन्य लोगों द्वारा मेरे भाई को कई बार धमकी भी दी गयी. 24 मई को लड़की वाले के तरफ से तीन लोगों ने जेवियर मिंज के साथ मारपीट भी की थी. प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे भाई की हत्या लड़की वाले के परिवार वालों ने की है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे रस्सी के सहारे लटका दिया. इधर भुरकुंडा पुलिस ने रात को ही शव को अपने कब्जे में कर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. दाह-संस्कार दामोदर नदी के तट पर किया गया. पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को नहीं छोड़ा जायेगा. इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं परमजीत सिंह के घर पर लगाया गया सीसीटीवी का फुटेज भी देखा जा रहा है. आरोपी जल्द ही सलाखों केपीछे होगे.
लड़का के परिवार वाले ने भी दिया थाना में आवेदन
जिस लड़की से जेवियर मिंज की शादी कोर्ट में हुई थी. 24 मई को लड़की घर छोड़ कर चली गयी और बाद में वापस आ गयी. हमने इसकी सूचना मुखिया को दी. रविवार की रात को लड़की पक्ष के तीन-चार लोग घर की तलाशी लिये. इस क्रम में वे लोग घर वालों को जान से मार देने की धमकी भी दी. जिससे घर के सभी सदस्य सहमे व डरे हुए हैं. कहा गया है कि लड़का व लड़की को कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेवारी लड़की पक्ष वाले की होगी. इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करे
चिफहाउस की मुखिया सरिता देवी ने कहा कि अमित के हत्यारे को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से मांग की जायेगी. ऐसा नहीं होने पर पंचायत के लोग प्रशासन के खिलाफ गोलबंद होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement