Advertisement
10 छात्रों पर धारा 107 लगायी गयी
चितरपुर : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों पर लगाये गये रैगिंग व मारपीट के आरोप को लेकर एसपी डॉ एम तामिल वाणन सोमवार को कॉलेज पहुंचे. इस दौरान एसपी ने प्राचार्य डॉ यू एस यादव से घटना की जानकारी प्राप्त की. प्राचार्य से एसपी ने जानकारी […]
चितरपुर : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों पर लगाये गये रैगिंग व मारपीट के आरोप को लेकर एसपी डॉ एम तामिल वाणन सोमवार को कॉलेज पहुंचे. इस दौरान एसपी ने प्राचार्य डॉ यू एस यादव से घटना की जानकारी प्राप्त की. प्राचार्य से एसपी ने जानकारी ली की घटना को लेकर प्रबंधन द्वारा अबतक क्या कार्रवाई की गयी है.
इस पर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी एवं एक जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही छात्रों द्वारा दिये गये शिकायत पत्र को रजरप्पा पुलिस को सौंप दिया गया है. प्राचार्य ने एसपी को यह भी बताया कि कॉलेज में लड़का, लड़की के मामले को जान बूझ कर रैगिंग का रंग दिया गया है.
उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा लगाये गये आरोप की जानकारी थर्ड इयर के छात्रों के अभिभावकों को दे दी गयी है. एसपी ने प्राचार्य से कॉलेज में छात्रों व स्टॉफ की भी जानकारी ली. मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी विरेंद्र चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व अन्य मौजूद थे.
निष्पक्ष जांच हो : ब्रह्मदेव
रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि शैक्षणिक संस्था में राजनीति हो रही है. कॉलेज की घटना को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाये. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. दोषी छात्रों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को जांच की जिम्मेवारी : एसपी
एसपी ने पत्रकारों से कहा कि कॉलेज के 10 छात्रों पर धारा 107 लगाया गया है. साथ ही कॉलेज की घटना को लेकर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है.
उन्होंने हॉस्टल में वार्डेन रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर छात्रों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है और उस पर एफआइआर होती है, तो छात्रों का कैरियर खराब हो सकता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबधंन अपने स्तर से जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि जांच में रैगिंग का मामला सामने आता है, तो एंटी रैगिंग के तहत कॉलेज प्रबंधन कार्रवाई करेगी.
कॉलेज में गुटबाजी
चर्चा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में मारपीट की घटना को यहां तूल देने की कोशिश की जा रही है. कॉलेज के शिक्षकों में भी गुटबाजी हो रही है. कुछ शिक्षक छात्रों को भड़का रहे हैं और महाविद्यालय के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. चर्चा यह भी है कि कुछ शिक्षक प्राचार्य के खिलाफ में छात्रों को मोहरा बना रहे हैं.
इनलोगों पर लगी धारा 107
कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र शुभम कुमार सन्नी, रविकांत, चंद्रशेखर कुमार महतो, संजय, सत्यम कश्यप, चंद्रमोहन सिंह, कमल दास, रवि कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, राहुल कुमार साव पर पुलिस ने धारा 107 लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement