30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों को हक दिला कर रहेंगे

आदिवासियों का पांचवां सम्मेलन संपन्न, भूतनाथ सोरेन अध्यक्ष चुने गये भुरकुंडा : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का पांचवां झारखंड राज्य एकदिवसीय महा सम्मेलन शुक्रवार को रिवर साइड में आयोजित हुआ. रामफल बेदिया ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद वेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अध्यक्ष मंडली में […]

आदिवासियों का पांचवां सम्मेलन संपन्न, भूतनाथ सोरेन अध्यक्ष चुने गये
भुरकुंडा : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का पांचवां झारखंड राज्य एकदिवसीय महा सम्मेलन शुक्रवार को रिवर साइड में आयोजित हुआ. रामफल बेदिया ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद वेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अध्यक्ष मंडली में विंध्याचल बेदिया, महादेव मांझी, तालामई सोरेन को शामिल किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एटक के झारखंड महासचिव पीके गांगुली ने कहा कि झारखंड राज्य जिस मकसद के लिए अलग हुआ, उसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल सका है.
आदिवासी हितों की आज भी अनदेखी की जा रही है. यह वर्ग अपने अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करने को विवश है. ऐसे में महासभा आदिवासियों को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए पुरजोर लड़ाई जारी रखेगा. आदिवासी समाज को भी एकजुट होकर साथ देने की जरूरत है. एटक प्रदेश उपाध्यक्ष विंध्याचल बेदिया ने कहा कि आदिवासियों के साथ सरकार का रवैया ठीक नहीं है. ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग मिल कर सरकार के खिलाफ मोरचा खोलें. महासभा इनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का काम करेगा.
सम्मेलन को करमा मांझी, महालाल मांझी, छाया पॉल, परशुराम सिंह ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, चतरा, रांची, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम जिले से लगभग तीन सौ प्रतिनिधि शामिल हुए.
धन्यवाद ज्ञापन रामफल बेदिया ने किया. मौके पर बाबूलाल किस्कू, बबलू मुर्मू, तालामई सोरेन, मई किस्कू, शंभु महली, मनोज, करमा मांझी, संजय मांझी, अरुण मुर्मू, राजू मुंडा, चुन्नू मांझी, जगनारायण बेदिया, सहदेव बेदिया, प्रभु मुंडा, लोकनाथ मुंडा, सुनील हेंब्रम, बिरसा मांझी, रंजीत मुंडा, सुकरा उरांव, कैलाश बेदिया व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें