घाटोटांड़ : केदला बसंतपुर वाशरी से 10 जनवरी की रात लोहे की चोरी हुई थी. उसी लोहे को कबाड़ी वाले 11 जनवरी को सुबह पांच बजे दो साइकिल पर लाद कर ले जा रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने कबाड़ीवाले को दौड़ा कर पकड़ा था.
चोरी के साथ उसकी साइकिल जब्त की थी. परंतु चार दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है. इस संबंध में कोई भी प्राथमिकी दर्ज कराने नहीं आया है.
जबकि सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि इसकी जानकारी वेस्ट बोकारो पुलिस को दे दी गयी थी. प्राथमिकी के लिए अनुरोध भी किया गया था. लेकिन पुलिस के डर से वे लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
एसपी ने दिये जांच के आदेश : इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक रंजीत प्रसाद ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास चोरी को हर हाल में रोकना है. इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे.