24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त होगा प्रखंड

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सर्वप्रथम उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने लोगों से घर के अहाते में शौचालय निर्माण कराने की अपील की. कहा कि स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज स्थापित हो सकता है. इसके लिए सभी […]

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सर्वप्रथम उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने लोगों से घर के अहाते में शौचालय निर्माण कराने की अपील की. कहा कि स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज स्थापित हो सकता है. इसके लिए सभी लोगों को ईमानदारीपूर्वक स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है. घर व मुहल्ले में गंदगी न फैले, इसका पूरा ख्याल हर लोगों को रखना चाहिए.
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने को कहा. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में 6500 शौचालय का निर्माण किया जाना है. पर अभी तक सिर्फ 2500 शौचालय ही बनाया जा सका है. कहा कि डाड़ी प्रखंड को बहुत जल्द खुले में शौच से मुक्त बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि लाभुक एनजीओ के माध्यम से शौचालय निर्माण करायें. लाभुक अपने स्तर से भी शौचालय निर्माण कर इसकी रिपोर्ट मुखिया को देंगे, तो उन्हें शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित राशि दे दी जायेगी.
बीडीओ ने कहा कि जल संरक्षण के लिए प्रखंड में डोभा व तालाब का निर्माण किया जा रहा है. कई जगहों पर डोभा व तालाब निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. बैठक में इससे संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें