गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी व मांडू प्रखंड के कई गांवों में आलू की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गयी है. इससे किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा है. गांव के किसानों ने प्रखंड के अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया है. डाड़ी प्रखंड के कई गांवों में आलू की खेती की जाती है.
लगातार इनदिनों गिर रहे कुहासे से आलू की फसल में झुलसा रोग लग गया है. इससे आलू की फसल चौपट हो गयी है. डाड़ी प्रखंड के होसिर गांव के किसान दौलत महतो, युगलकिशोर महतो, हीरालाल महतो, जगदीश महतो, मोहन मुंडा, मनीचंद मुंडा, नारायण महतो, नागेश्वर पटेल व कनकी गांव के द्वारिका सिंह, तूफानी राम तथा मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा गांव के हरि महतो, प्रदीप महतो, शंकर महतो ने बताया कि कुहासे से ही दर्जनों एकड़ आलू की फसल में झुलसा रोग लगा है. मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा गांव से उत्पादित आलू सुदुर इलाको में भी भेजा जाता है.
डाड़ी प्रखंड के किसानों ने डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा से लिखित शिकायत करने का मन बना रहे है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि झुलसा रोग लगने से आलू की फसल बरबाद हो जाती है. इसके बचाव के लिए पहले ही किसानों को कई उपाय करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि किसानों के लिखित आवेदन मिलने पर सकारात्मक विचार किया जायेगा.