बरकाकाना : सीआइसी बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने रेलवे अधिकारी से मिल कर रेलवे भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोकने की मांग की है. वार्ड सदस्य सनियारो बारला के नेतृत्व में सोमवार को जीआरपी थाना, आरपीएफ पोस्ट व आइओडब्ल्यू से भेंट कर महिलाओं ने इस मामले को उठाया.
बारला ने कहा कि उनके पूर्वजों ने यह जमीन रेलवे को विकास कार्यों के लिए दिया था. लेकिन वर्तमान समय में रेलवे से जुड़े कुछ लोग मोटी रकम लेकर जहां-तहां अवैध निर्माण करा रहे हैं. विरोध करने पर अवैध निर्माण में लगे लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हैं. महिलाओं ने एक स्वर में बरकाकाना में अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करने की मांग की. इधर, महिलाओं की शिकायत के बाद जीआरपी थाना के सअनि दल-बल के साथ अवैध निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.
बारला के साथ प्रीति देवी, कौशल्या देवी, आरती देवी, रेखा देवी, रीता देवी, सीता देवी, आरती देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, भारती देवी, शीला देवी, नीलम देवी, ललिता देवी, अनिता देवी, कविता देवी, रीना देवी, गीता देवी, सुभद्रा देवी, देवंती देवी समेत कई महिलाएं शामिल थीं.